hindi
उन सारी चीज़ों के बारे में जिनके बारे में आपको बहुत ही कम पता था. उधाहरण के तोर पर यदि आप कोई कपडा को साफ़ करना चाहते हैं तब उससे साफ़ करने के चक्कर में आप अपने खुद के हाथ भी तो साफ़ कर लेते हैं.
2. इससे आप ज्यादा Clear सोच सकते हैं
किसी भी चीज़ के बारे में clearly सोचना और नए ideas के बारे में सोचना किसी के life में भी बहुत ही महत्वपूर्ण skill है. और इन सभी चीज़ों के बारे में आपको schools में पढाया नहीं जाता. इसलिए Blogging आपके इस void या खालीपन को भर देता है और आपके सोचने के क्ष्य्मता को और भी बढ़ा देता है.- Traffic बढ़ाने के लिए Blog Promotion कैसे करे
- 7 दिनों में ब्लॉगिंग कैस सीखे और पैसे कमाए
- कम समय में एक Successful Blogger कैसे बने
3. इससे आप बेहतर लिख सकते हैं
वो कहते हैं की किसी भी काम को अगर आप लगातार करते रहें तब आप उस चीज़ में महारत हासिल कर सकते हैं. ठीक वैसे ही अगर आप Blogging कर रहे हैं तब लगातार अलग अलग चीज़ों के बारे में लिखते हुए आपको लिखने में महारत हासिल हो जाती है. इससे automatically आपकी लिखने की क्ष्य्मता बढ़ जाती है.4. इससे आपकी Confidence Level और बढ़ जाती है
मैंने ऐसे बहुत से Bloggers को देखा है जो की पहले इतना ज्यादा confident नहीं थे लेकिन समय के साथ साथ उनका Confidence level बढ़ गया है. ये उनके लिए बहुत अच्छी चीज़ है. Blogging की मदद से आप अपने opinions को आवाज देते हैं. भले ही आप गलत हों लेकिन आप अपने मत सभी विषयों में देते हैं. इससे आप गलती करने से नहीं डरते बल्कि ये सोचते हैं की इसके मदद से आपने कुछ नया सिखा है और अपनी गलती को सुधारा है. आप अपने Blog में ऐसे बहुत से अच्छे और बुरे comments भी जरुर देकते होंगे. जहाँ आप अच्छे comments से ज्यादा खुस नहीं होते वहीँ बुरे comments से आप अपना control भी नहीं खोते, ऐसी quality अपने आप में ही बहुत कुछ बयां करती है.5. इससे आपके Express करने की क्ष्य्मता बढती है
किसी भी चीज़ के बारे में अगर हम बार बार पढ़ें, लिखें और सोचें. तो जाहिर सी बात है की हमें उस चीज़ में ज्यादा ज्ञान होगा. ठीक ऐसे ही अगर हम अपने Blog के कुछ topics के बार में पढ़ें, और ideas share करें तो जाहिर सी बात है की हमें उस topic में अच्छी जानकारी होगी और हम Comfortable होकर किसी के साथ भी discuss कर सकते हैं. और इससे हमारे Confidence level भी बढ़ जाता है और हम बहुत बड़े audience में भी इसके बारे में अपने idea share कर सकते हैं.6. इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं
जी हाँ दोस्तों ये बिलकुल सच है की आप बहुत ही अच्छा पैसा Blogging से कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी होगी. ऐसे बहुत से Blogs हैं जो महीने के लाखों रूपए कमाते हैं. इसलिए जो सबसे जरुरी चीज़ है वो ये की आपको patience रखना होगा और अपने काम को पूरी लगन से करना होगा. और इसका result आपको जरुर एक इन मिलेगा.7. आप दूसरों के बहुत काम आ सकते हैं
अगर आप दिल से किसी की मदद करना चाहें तो भगवान भी आपका मदद करते हैं. जी हाँ दोस्तों यदि आप अच्छा कमा लेते हों अपने Blog से जो ये आपकी जिम्मेदारी बनती है की आप भी ऐसे लोगों की मदद करें जिन्हें मदद की सख्त जरुरत है. क्यूंकि ऐसा करने ये उपरवाला भी आपकी मदद करते हैं.मैंने ऐसे बहुत से bloggers देखे हैं जो की अपने हिस्से की income से दुसरे जरुरतमंदों की सहायता करते हैं और बदले में इश्वर भी उनकी मदद करता है.
8. Blogging करने के लिए आपको कोई Prior Knowledge की जरुरत नहीं
जैसे की दुसरे किसी काम में होता है की आपको उस चीज़ की समझ पहले से होनी चाहिए लेकिन Blogging में ऐसा बिलकुल भी नहीं है. कोई भी इसे बड़े आराम से सिख सकता है. और सबसे मज़े वाली बात है की बस 15 mins में आप अपना blog तैयार कर सकते हैं. इसके लिए कोई Coding या technical knowledge की जरुरत ही नहीं है.9. ये आपको प्रतिदिन Challenge करता है
Challenges किसे पसंद नहीं है. हम भी अपने जीवन में लगातार challenges का सामना करते रहते हैं. Challenges को सामना कर ही हम अपने सही काबिलियत को पहचान सकते हैं. क्यूंकि अपने Comfort Zone में रह जाना सबसे आसान है लेकिन इसमें आप कभी भी grow नहीं कर सकते वहीँ challenges को सामना कर नयी नयी चीज़ें सीखकर आप अपने आपको ऊँचा उठा सकते हैं. ठीक वैसे की Blogging आपको प्रतिदिन challenges प्रदान करती है जिससे आप सामना कर खुद को ज्यादा काबिल बना सकते हैं.10. ये बिलकुल ही Free है (or affordable)
आजकल कोई भी Blog start कर सकता है. Google के द्वारा प्रदान की गयी Platform free है जिसे Blogger भी कहा जाता है. वहीँ आप खुद का भी Domain और Hosting खरीदकर अपना खुद का Blog start कर सकते हैं और वो भी affordable rates में.11. Audience build करने में मदद करता है
ये अक्सर पाया गया है की लोग वहीँ ज्यादा आकर्षित होते हैं जहाँ से उन्हें कुछ सीखने और समझने को मिले या यूँ कहे की जहाँ से उन्हें कुछ value मिले. जब आप कोई Blog की शुरुवात करते हैं वहीँ से आप Value प्रदान करना चालू कर देते हैं. और धीरे धीरे आपके Blog पर लोग कुछ नया सिखने को चले आते हैं. इससे आपके Audience की capacity धीरे धीरे बढ़ जाती है.12. आप दूसरों की मदद कर सकते हैं
अगर आप अपने जीवन में किसी दुसरे को मदद करना चाहते हैं तब आपको Blog स्टार्ट कर देने चाहिए. अगर आप दूसरों के जीवन को सुधारना चाहते हैं तब आपको Blog start कर देना चाहिए. किसी दुसरे को inspire करना चाहते हैं तब भी आपको Blog स्टार्ट कर देना चाहिए. यदि कोई ज्ञान आपको लाखों लोगों तक मुफ्त में पहुँचाना है तब आपको Blogging की शुरुवात कर लेनी चाहिए.13. इससे दुसरे लोग जरुर प्रभावित होते हैं
मैं आपको एक ऐसे सच्ची कहानी बताने जा रहा हूँ जिसे सुनकर शायद आप भी प्रभवित हो जाएँ. दो बालिकाएं जिनकी उम्र 9 साल और 12 साल. दोनों ने अपने School की परिस्तिती को लेकर एक blog बनाया. की कैसे उन्हें ख़राब learning conditions से गुजरना पड़ रहा है. जिसे लोगों ने बहुत सराहा. और देखते ही देखते उन दोनों ने करीब 15 लाख जुटा लिया. इस Blog से प्रभावित होकर उनके School वालों ने अपने School में सही changes लाया. और इन पैसों का उन्होंने दूर किसी गावों के School की मरमती में कर्च कर दिया. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की Blogging की सही ताकत के बारे में.14. ये आपको disciplined बनाता है
Blogging से आपको Discipline होना पड़ता है क्यूंकि लोगों को अच्छे articles निरंतर चाहिए. यदि ऐसा नहीं होगा तब वो आपके Blogs पर आना बंद कर देंगे. इसलिए Blogging आपको आलसी से एक hard working man बना सकता है.15. इससे आपकी credibility बढती है
Blogging से लोगों का trust आपके ऊपर बहुत बढ़ जाता है जिससे आपकी Credibility भी बढ़ जाती है. आप हमेशा से research कर रहे होते हैं इससे आपकी कोई समस्या को लेकर understanding भी बढ़ जाती है जिससे आप लोगों की बेहतर मदद कर सकते हैं जिसका असर आपके Credibility पर भी पड़ता है.16. इससे आपकी Observation sharpens होती हैं
Blogging आपको लगातार challenge करती रहती है जिससे आपको किसी भी चीज़ को दूसरों से अलग देखना होता है. जहाँ किसी चीज़ को दुसरे normal बोलते हैं वहीँ आप उस चीज़ की छोटी से छोटी details को देखकर उसे देखने का नजरिया बदल देते हैं. इसे कहते हैं की जो चीज़ के बारे में लोग कभी सोच भी नहीं सकते आप उन्ही चीज़ों की अपनी observation की मदद से एक दुसरे नज़रिए से प्रदर्शित करते हैं. ये सारी चीज़ें तभी होती है जब आप लगातार blogging करते रहें.17. ये आपके Offline Business को Boost करती है
एक survey से ये बात सामने आई है की 97% consumers कोई भी सामान खरीदने से पहले उसे Online में देखना पसंद करते हैं. इसलिए यदि आपकी Offline की भी दुकान है तब भी आपको online में इसकी promotion करनी चाहिए. इससे लोग आपके business के बारे में online में देखकर आपके यहाँ सामान खरीदने आ सकते हैं.इससे हमें ये सिखने को मिला की हम अपने Blogs के माध्यम से अपने Customers को influence कर सकते हैं और ये हमें हमारे competitors से ज्यादा advantage देती है.
No comments